देहरादून : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, संचालिका गिरफ्तार

 


  देहरादून /   पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक स्पा सेंटर में दबिश दी, जहां से देह व्यापार करवा रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का पति फरार है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्त्‍ता ललित शर्मा निवासी गोल मार्केट मोहब्बेवाला व अजय प्रताप सिंह निवासी पटेलनगर ने सूचना दी कि जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।सूचना पर एक टीम गठित कर स्पा सेंटर भेजी गई। शिकायतकर्ता अजय प्रताप सिंह को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। अजय प्रताप ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि सेंटर में देह व्यापार चल रहा है, तुरंत पुलिस टीम सेंटर में पहुंच गई। कैबिन के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। तलाशी लेने पर सेंटर से आपत्तिजनक सामान व देह व्यापार से कमाए गए 6600 रुपये नकद और एक रजिस्टर बरामद हुआ। सेंटर में स्पा संचालिका मुस्कान, एक अन्य महिला और एक व्यक्ति मिला।स्पा सेंटर के अंदर कैमरे तो लगे थे, लेकिन रिकार्डिंग के लिए डीबीआर नहीं लगा था। पुलिस ने स्पा संचालिका मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके पर मिले व्यक्ति व महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। स्पा संचालिका मुस्कान व उसके पति स्माईल अलवी निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी बंसल होम जीएमएस रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।मुस्कान ने बताया कि वह अपने पति स्माईल अलवी के साथ एक साल से स्पा सेंटर चला रही है। वह जरूरतमंद युवतियों से देह व्यापार करवाती है। ग्राहकों से प्रवेश शुल्क 600 रुपये और देह व्यापार के एवज में एक हजार से 1500 रुपये लेते हैं। इसमें से आधा हिस्सा युवतियों को दे दिया जाता है।

टिप्पणियाँ