कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पहुंचे पीड़िता के घर
आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मंगलवार सुबह पीड़िता के आवास पहुंचे। यतीश्वरानंद ने फोन पर एसएसपी से मामले की जानकारी लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला मंत्री आशु चौधरी, दिनेश चौहान राजेश चौहान शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार सुबह ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि सराय रोड पर उसे एक मोटरसाइकिल सवार युवक मिला। वह उसे बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे एक खाली पड़े भूखंड में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ