सैदपुर/ मैं नारी हूँ मैं कली हूँ, मैं गीता हूँ, मैं दर्पण हूँ।आज नगर के एक मात्र इण्टर कालेज सय्यद गालिब अली तालिब अली मेमोरियल इण्टर कालेज पर महिला सशक्तिकरण व नारी शक्ति पर आयोजित करी गई भाषण प्रतियोगिता में छात्राओ ने भाग लिया। 25 छात्राओ ने दिये गये विषय पर अपने-अपने विचार रखे । भाषण प्रतियोगिता के नियमानुसार प्रत्येक छात्रा को 5 मिनट तक बोलने की अनुमति दी गई थी । आयोजन के निर्णायक मंडल में के.के.कान्वेन्ट स्कूल के प्रिन्सपल फ़ीरीज़ खान, पत्रकार ज़ीशान सिद्दीकी व प्रधान पति बगरैंन ग़ुलाम नवी थे । निर्णायकों के अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 11 की छात्रा गुलअफ्शां व छात्रा इरम कक्षा 11संयुक्त रूप से रहीं वहीं दूसरे स्थान पर कद्याा 11 की छात्रा सानिया व छात्रा सुनैना कक्षा 9 व मुस्कान कक्षा 10तीसरे स्थान पर रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल हक़ साहब,अब्दुल रउफ साहब,और मुहम्मद इसहाक खान थे इनके अनुसार ये विजेता रहे। हाजी सय्यद शहाब अली वेलफेयर सोसाईटी की प्रबन्ध समिति से सय्यद शाहिद अली अध्यक्षए सय्यद मुजाहिद अली मैनेजर प्रिंसिपल दाऊद अली,वाईस प्रिंसीपल सचिन सक्सेना,विपिन पाल,अज़हर उददीन व समस्त स्टाफ मौजूद था।
टिप्पणियाँ