देहरादून : ईद मिलादुन्नबी पर सुन्नी ह़नफ़ी बरेलवी मुस्लिमों ने निकाला जुलूस

 


 देहरादून  /  ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मंगलवार को सुन्नी ह़नफ़ी बरेलवी मुस्लिमों ने शहर में जुलूस निकाला। ईद मिलाद-उन-नबी कमेटी की ओर से जुलूस गांधी ग्राम स्थित गास़या जामा मस्जिद से होता हुआ पटेलनगर, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, पुराना बस स्टैंड से दून अस्पताल, बुद्धा चौक होता हुआ रेंजर्स कॉलेज स्थित सैयद जमाल शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर पहुंचा। जहां शहर के इमाम और उलेमाओं ने तकरीरें कीं। साथ ही सलातो सलाम पढ़कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।जुलूस ईद मिलाद-उन-नबी के संस्थापक व नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी ने कहा कि इस्लाम आतंकवाद और आतंकवादियों के ख़िलाफ़ है। हम कश्मीर में आम लोगों पर किए जा रहे कातिलाना हमलों की घोर निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कश्मीरी अवाम की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने की मांग की। जुलूस में मुस्लिम, टोपी पगड़ी पहन कर नात शरीफ पढ़ते व नारा ए तकबीर, नारा ए रिसालत के नारे लगाते हुए चल रहे थे।जुलूस के दौरान पेयजल फल वितरण भी किया गया। ईद मिलाद-उन-नबी कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, विनोद कुमार, गौसिया मस्जिद के अध्यक्ष राशिद खान, मौलाना इंतजार मिस्बाही, मौलाना फ़िरोज रिजवी, मौलाना असलम क़ादरी समेत अन्य पदाधिकारी जुलूस में शामिल रहे।


टिप्पणियाँ