काबुल में एक मस्जिद के बाहर विस्फोट, कई नागरिकों की मौत की आशंका

 


  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक और दुखद खबर आ रही है। काबुल में एक मस्जिद के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट की खबर है। तालिबान प्रवक्ता के अनुसार इस विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हुई है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा विस्फोट काबुल में ईदगाह मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास हुआ।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति दयनीय है। अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में दोनों चरमपंथी समूहों के बीच संघर्ष और गहराने की संभावना बढ़ गई है। आईएस पूर्वी प्रांत नंगरहार में दबदबा रखता है और तालिबान को दुश्मन मानता है। इसने उसके खिलाफ कई हमलों का दावा किया है, जिसमें प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में कई हत्याएं शामिल हैं। काबुल में हमले अब तक बेहद दुर्लभ माने जाते हैं।

टिप्पणियाँ