पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आगरा जा रही प्रियंका गांधी को लखनऊ पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ / कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, आगरा में 19 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रियंका गांधी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आगरा जा रही थी, तभी उन्हें लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
क्या हर जगह लगी है धारा 144 ?
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा कि पुलिस की खुद स्थिति यह हो गई है कि वे कुछ कह नहीं पा रहे हैं। उनके अधिकारी भी जानते हैं कि ये ग़लत है इसके पीछे कुछ क़ानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है। हर जगह कहते हैं कि धारा-144 है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि आगरा के जिलाधिकारी ने लखनऊ पुलिस से लिखित अनुरोध किया था कि राजधानी से आगरा आने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर वहां न आने दिया जाए।
गौरतलब है कि आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के आरोप में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले अरुण को हिरासत में लिया गया। इस दौरान उससे पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मंगलवार की रात अरुण के घर की तलाशी ली जा रही थी, उसी दौरान आरोपी की तबियत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ