मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम के साथ संपन्न हुआ गोर्खा दशैं - दीपावली महोत्सव
देहरादून / प्रत्येक बर्ष की तरह इस बार भी कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुये गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। राजधानी के गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क मे संपन्न हुये एक दिवसीय दशैं दीपावली महोत्सव में दूर-दराज से आये राष्ट्रीय व अन्तर्रराष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी एस मान व वीर गोर्खा कल्याण समिति की संरक्षिका सुश्री सारिका प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाल की लोकगायिका निर्मला थापा की प्रस्तुति से हुआ जिससे दशैं-दीपावली महोत्सव में उपस्थित श्रोता झूम उठे। वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान के अनुसार कार्यक्रम स्थल में विभिन्न प्रकार की गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टाल पर पहुचकर व्यंजनों का भरपूर आर्नद लिया वहीं मेला स्थल पर स्टालों पर गोर्खाली पांरपरिक वेष-भूषा व परिधानों की खरददारी भी करी।
गोर्खा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में राई संस्था के द्वारा चंडी नृत्य की प्रस्तुति दी गई एवं गुरूंग समाज की तरफ से थाली डांस पेश किया गया, इसके साथ खुखरी नृत्य के साथ गढ़वाली,कुमांऊनी,पंजाबी प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में इन्डियन आईडल के जाने-माने कलाकार सौरव वाल्मिकी व बालीबुड गायिका शिकायना मुखिया ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। महोत्सव में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला थापा,उपाध्यक्ष सुर्य विक्रम शाही,उपाध्यक्षा उर्मिला तामंग,कोषाध्यक्ष टेकू थापा,सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान,सचिव देविन शाही,मनोज तांमंग,वलदेव क्षेत्री,आाशु थापा,लोकेश बन,सोनाली क्षेत्री,श्रीमति कर्मिता थापा,झगु राना,ज्योति राना,धन बहादुर क्षेत्री,सोना के.सी.शाही,मेजर जनरल संजीव खत्री जी.जी.ओ.सी हेडक्वार्टर हैड उत्तराखण्ड उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव देविन शाही ने किया।
टिप्पणियाँ