गोर्खा एम.ई स्कूल की 75वीं बर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न



गुवाहटी/ स्थानीय माछखोवा स्थित प्रगज्योति आई.टी.ए सांस्कृतिक सभागृह में गोर्खा एम.ई स्कूल ने अपनी 75 वीं बर्षगांठ धूम-धाम के साथ मनाई । गौरतलब है कि 14 नवम्बर 1946 को स्थापित गोर्खा एम.ई.स्कूल पुर्वोत्तर भारत के समस्त गोर्खा समुदाय के लिए अपना एक विशेष स्थान रखता है। आपको बता दें कि सभागृह में दोपहर 2 बजे से शुरू हुये इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रंगारंग और संास्कृतिक प्रस्तुति संध्या 7 बजे तक चलती रहीं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य महानुभावों ,दलों और संगठनों के अलावा स्कूल के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम और स्कूल की गरिमा को बनाये रखा। 

स्कूल के 75 वें बर्षगांठ आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए इन्डियन आईडल फेम सिंगर प्रशांत तमांग, इन्डियन आईडल रनर अप सिंगर अमित पॉल मशहूर स्थानीय गायिका सुरेका क्षेत्री, डम्बर नेपाली, फौदा सिंह गुरूंग व जाने माने हास्य कलाकार चंदन लांबा ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री लील बहादुर क्षेत्री ने शिरकत करके स्कूल के 75 वीं बर्षगांठ आयोजन में चार चांद लगा दिये, वहीं उत्तराखण्ड सरकार की पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुश्री सारिका प्रधान का असम पहुचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर पूर्व मंत्री सुश्री सारिका प्रधान ने कहा कि गोर्खा एम.ई. स्कूल की 75 वीं वर्षगांठ में उन्हें शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ ये मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि गोर्खा समुदाय अपने गौरवशाली इतिहास को देश और दुनिया के सामने रचता चला आया है और ये आयोजन भी इसकी एक मिसााल है। उन्होंने कहा कि गोर्खा समुदाय व स्कूल के इस आयोजन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाऐं हैं और मैं आशान्वित हूं कि गोर्खा एम.ई. स्कूल अपनी हीरक जयंती की तरफ सफलता के सोपान चढ़ेगा यदि मुझे दोबारा यहां आने का निमंत्रण मिलेगा तो मैं असम जरूर आऊंगी। आयोेजक मंडल ने सुश्री सारिका प्रधान के स्वागत में कहा कि सुश्री सारिका प्रधान ने उत्तराखण्ड से असम आकर न सिर्फ उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वल्कि उन्होंने  स्कूल व गोर्खा समुदाय के मान को बढ़ाया। 

अन्य गणमान मेहमानो में श्री सी.पी गिरी (पूर्व गृह सचिव नागालैण्ड),तेज प्रसाद भूसाल (उपायुक्त,बरपेटा),श्री किशोर उपाध्याय (अध्यक्ष,लघु उद्योग असम सरकार) श्री प्रेम तमांग(अध्यक्ष,गोर्खा विकास परिषद),श्री अर्जुन क्षेत्री(सभापति आम्सु) , विशिष्ट साहित्यकार श्री नव सापकोटा, श्री दुर्गा खतिवड़ा (अध्यक्ष,असम-नेपाली साहित्य सभा) श्री देवराज उपाध्याय (डी.आई.जी सी.आई.डी असम पुलिस) व श्री अनिल कक्कड़ ( संपादक,इन्डियन आईडल मासिक पत्रिका) ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर गोर्खा समुदाय और स्कूल के बर्षगांठ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ इसे ऐतिहासिक बना दिया। अन्त में स्कूल के 75 वें बर्षगांठ समारोह के सचिव श्री पीताम्बर राजभण्डार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी गणमान्य महानुभावों, संगठनों, कलाकारों और स्कूल के वर्तमान और पूर्व छात्रों को इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। 

टिप्पणियाँ