चकराता दुर्घटना: 15 लोग सवार थे नौ सीटर वाहन में,खाई में गिरते ही 13 की चली गई जान
देहरादून में विकासनगर के बायला-पिंगुवा मोटर मार्ग पर चकराता तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र बायला के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें से 11 एक ही गांव बायला के रहने वाले थे। मृतकों में आठ पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। जबकि दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं।बताया जा रहा है कि नौ सीटर वाहन में 15 लोग सवार थे।
खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा रविवार सुबह करीब 8:10 बजे बायला गांव से करीब 100 मीटर आगे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही चकराता थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका। दोनों गंभीर घायल सीएचसी चकराता में भर्ती हैं। बोलेरो बायला गांव से विकासनगर आ रही थी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।वहीं, हादसे के मामले में परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवालों के घेरे में है। एक माह पूर्व चकराता, विकासनगर, त्यूनी क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों को पत्र सौंपकर अनफिट और वाहनों में ओवरलोडिंग के बाबत शिकायत की थी। आरटीओ (प्रवर्तन) के निर्देश पर अभियान भी चलाया गया, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में संचालन बंद नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ