भीषण हादसा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई, 5 लोगों की मौत

 


 यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर एक साइड में लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के पास आज सुबह आगरा से नोएडा जा रही बस डिवाइडर तोड़कर दूसरे साइड चली गई और तेज धमाके के साथ सामने से आ रही फोर्ड एंडिवर कार से जा टकराई। 


इस भीषण हादसे में कार सवार एक महिला और तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, भिड़ंत में बस ड्राइवर बलवंत सिंह निवासी पठानकोट की भी मौत हो गई।इसके साथ ही इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मारे गए कार सवारों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि खाली बस आगरा से नोएडा जा रही थी। बस चालक को नींद की झपकी आने से बेकाबू हुई बस नोएडा से आगरा की साइड पर पहुंचकर कार से टकराकर पलट गई। कार सवार चार लोगों की मौत हुई है। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।  

टिप्पणियाँ