कानपुर: एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत के लिए कानपुर के दो दिनी दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 और 25 नवंबर को दो दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। 24 नवंबर को वह मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में शामिल होंगे।
शाम पांच बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करेंगे। 25 नवंबर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद बुधवार सुबह 11:05 बजे विशेष विमान से कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
वहां से 11:35 बजे मेहरबान सिंह का पुरवा पहुंचेंगे। दोपहर 1:40 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे से उनका विशिष्ट जनों से मुलाकात का कार्यक्रम है। अगले दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे एचबीटीयू के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर एक बजे वह कानपुर से रवाना हो जाएंगे।
टिप्पणियाँ