कुरुक्षेत्र : हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, 5 की मौत

 


 हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद के पास रात 1:30 बजे एक मारुति 800 कार पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। सभी मृतक आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, शाहबाद थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है, जिनकी पहचान गांव जैनपुर के गुरमीत सिंह, गांव गौरीपुर के गोल्डी, गांव बसंतपुरा के अंकित व बृजपाल और कुरुक्षेत्र जिले के नलवी गांव के विशाल कुमार के रूप में हुई है। पांचों युवक मारुति 800 कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे, जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैपुलिस ने बताया कि गोल्डी एक निजी अस्पताल में सहायक के पद पर कार्यरत था। एसएचओ ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र भेज दिया गया है और उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ