नई दिल्लीः राष्ट्रपति कार्यालय में तैनात कर्मचारी से शास्त्री पार्क में लुटेरों ने करी लूट,जरूरी कागजात भी ले उड़े बदमाश

  


नई दिल्ली /   शास्त्री पार्क इलाके में तीन बदमाशों ने राष्ट्रपति कार्यालय में तैनात एक सहायक को लूट लिया। वारदात के वक्त पीड़ित ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे, सिग्नेचर ब्रिच के पास लघुशंका के लिए रूके थे। उसी दौरान बदमाशों ने उनसे बैग लूट लिया। पीड़ित तारानाथ कोइराला के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पीड़ित के बैग में 40 हजार रुपये, बैंक की चेकबुक व कई जरूरी कागजात थे। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, तारानाथ कोइराला परिवार के साथ हयात एन्क्लेव लोनी गाजियाबाद में रहते हैं। उनकी तैनाती राष्ट्रपति भवन में है। शनिवार रात को वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रात 11:15 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचने पर वह लघुशंका के लिए रूके। बैग को अपने कंधे पर टांग लिया, उसी दौरान तीन बदमाश आए और उनसे जबरन बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश यमुना खादर में फरार हो गए। डर की वजह से पीड़ित बदमाशों के पीछे नहीं गए। 

पीड़ित ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी।वहीं, दयालपुर इलाके में मीट कारोबारी की दुकान पर गोलियां चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कबीर नगर निवासी साकिब उर्फ दानिश के रूप में हुई है। दानिश ने अपने दोस्त शानू के साथ मिलकर इरशाद नाम के कारोबारी की दुकान पर गोलियां चलाई थी। पुलिस को जांच में पता इरशाद का छोटा भाई मुस्तकीम आरोपित साकिब की बहन को परेशान कर रहा था। डराने धमकाने की नियत से आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस शानू की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ