प्रतापगढ़ : समाज कल्याण विभाग के निदेशक के भाई पर लाठी से हमला, इलाज के दौरान मौत

 


 प्रतापगढ़ /  संगमनगरी प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जिले में अपराध की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा पा रहा है। एक हफते में कई जगह पर मिलावटी शराब मिलने के बाद सोमवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक के भाई अश्विनी कुमार शुक्ला पर एक व्यकित ने लाठी से हमला कर दिया। हालत गंभीर होने पर उनको लखनऊ रेफर किया गया, जहां पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में उन्होंने देर रात में दम तोड़ दिया।

प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना अंतर्गत पूरे हरकेश गांव में सोमवार की सुबह समाज कल्याण निदेशक राकेश शुक्ला के भाई अश्वनी कुमार को एक शख्स से उधार का पैसा वापस मांगने पर लाठी मार कर घायल कर दिया गया। लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस प्रकरण में आरोपित ह्रदयलाल उर्फ दुम्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।अश्वनी कुमार शुक्ल (55 वर्ष) ने गांव के हृदय पाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू वनवासी को कुछ दिन पहले रूपये उधार दिए थे। रविवार रात अश्वनी को पता चला कि हृदयलाल ने अपनी जमीन बेची है।

 सोमवार सुबह करीब सात बजे वह उधार दिए गए रुपये मांगने के लिए ह्रदयलाल के घर पहुंचे थे। इस दौरान बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर बकायेदार ह्रदयलाल उर्फ दुम्मा ने घर में रखी लाठी उठाकर अश्वनी के ऊपर हमला कर दिया। उनके सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। उनका सिर फट गया। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। मौके पर उनके भाई बालकृष्ण भी घटना स्थल पर पहुंचे पर तब तक दुम्मा मौके से भाग गया। 

गंभीर घायल अश्वनी को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल ले गए। वहां से हालत गंभीर देख लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम एसओ महेशगंज आशुतोष त्रिपाठी ने दबिश देकर हत्यारोपित दुम्मा को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Post