वॉट्सऐप हैकिंग : दिल्ली पुलिस ने सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर विदेशी नागरिक को दबोचा
दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम यूनिट की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने वॉट्सऐप हैकिंग (WhatsApp Hacking) सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस हैकिंग का इस्तेमाल ठगी और धोखाधड़ी के लिए किया जाता था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान नाइजीरिया के रहने वाले चिमेलम इमैनुएल अनिवेतालु के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली और बेंगलुरु के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर यह सिंडिकेट चला रहा था। यह गिरोह लोगों के फोन हैक कर उनके वॉट्सऐप अकाउंट्स का कंट्रोल हासिल कर लेता था।
वॉट्सऐप अकाउंट पर नियंत्रण करने के बाद पीड़ितों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में लोगों को संकटकालीन कॉल और मैसेज भेजे गए और उनसे रुपयों की मांग करते थे। इन आरोपियों के पास एक बैंक अकाउंट भी था जो पीड़ितों की कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ शेयर किया गया था। मामले की शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान यह पता चला था कि आरोपी ने मैलवेयर लिंक डिजाइन करने के लिए एक एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था, जो पीड़ितों के मोबाइलों पर भेजे गए थे। प्रत्येक पीड़ित के लिए अलग एप्लिकेशन बनाई गई थी, जो इंस्टॉल होने पर पीड़ित के कॉन्टैक्ट, कॉल लॉग, एसएमएस को आरोपी के सर्वर पर भेज देती थी।इमैनुएल पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी शामिल होने का आरोप है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ