कोरोना : मसूरी में बढ़ने लगे सैलानी, बिना मास्क पहने घूमते दिखे तो देना होगा जुर्माना

 


पहाड़ों की रानी में अगर अब पर्यटक बिना मास्क के घूमते पाए गए तो उन्हें 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन ने शहर में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने शहर में पर्यटकों से मास्क पहनने की अपील की।एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शहर में सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी। प्रतिदिन शहर में डेढ़ सौ जांच का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कि कोरोना गाइडलाइन की पूर्व की शर्तों का पालन सख्ती से कराया जाएगा।इस मामले में सोमवार को शहर के होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और बिना मास्क घूमते लोगों का पांच सौ का चालान काटा जाएगा। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई लेकिन शहर में पहुंचते ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। शहर के लगभग सभी चौराहों पर रह-रहकर जाम लगता रहा। दिल्ली से आए पर्यटक सोनवीर सिंह ने कहा कि शहर में कई जगह जाम लगा है। कहा कि आफॅ सीजन में भी मसूरी में जाम लग रहा है लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।किसी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को शहर के होटल करीब 80 फीसदी बुक थे, लेकिन रविवार को शहर में करीब 40 फीसदी पर्यटक रह गया। वहीं शहर के मलिंगगार, रियाल्टो भगत सिंह चौक सहित अन्य चौराहों पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक मसूरी में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी।  वहीं, शहर की मालरोड पर एक बाइक सवार ने एक महिला पर्यटक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक और महिला पर्यटक दोनों को चोटें आईं। लोगों ने दोनों को 108 एंबुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला पर्यटक लिपिका खुराना (29 ) सुभाष नगर नई दिल्ली की रहने वाली है। वहीं बाइक सवार घायल युवक राहुल मसूरी का रहने वाला है।




टिप्पणियाँ