बड़ी खबर: वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के बम्पर ट्रांसफर

 




उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले किये गये है। बड़ी बात यह है कि  प्रमुख वन संरक्षक  को भी बदलने के आदेश हुए है।
जानिए किसे भेजा कहा :

1-प्रदेश में वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी को हटाकर विनोद कुमार को वन विभाग का मुखिया बनाया गया है। राजीव भरतरी को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2- प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक से प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव की जिम्मेदारी वापस ली।
3- जेएस सुहाग से भी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ली।
4- मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा से वन विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली।साथ ही उन्हें मुख्य वन संरक्षक एक आदमी एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी।
5-पराग मधुकर धकाते को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक बनाया गया ।
6- अशोक कुमार गुप्ता को वन संरक्षक शिवालिक वृत्त की जिम्मेदारी सौंपी गई।
7- धर्मेश कुमार से वन संरक्षक निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी वापिस ली और वन संरक्षक अपर निदेशक उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
8-वन संरक्षक दीप चंद्र आर्य से वानिकी प्रशिक्षण के निदेशक का पद वापस लिया गया। साथ ही उन्हे वन संरक्षक पश्चिमी वित्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई ।
9- अखिलेश तिवारी को राजाजी टाइगर रिजर्व का डायरेक्टर बनाया ।
10- तिरुज्ञानसंबंदम से क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली।उन्हें प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी।
11- तेजविनय कुमार भार्गव को उप वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन दिया गया।
12-किशन चंद को कालागढ़ डीएफओ पद से हटाते हुए प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय में भेजा गया।
13- देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान को हटाकर उन्हें उपवन संरक्षक नरेंद्र नगर बनाया।
14- धर्म सिंह मीणा को संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई।
15- मयंक शेखर झा को उप वन संरक्षक भूमि संरक्षण निदेशालय की जिम्मेदारी दी गयी।
16- नीतीश मणि त्रिपाठी को प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून वन प्रभाग दिया गया है।
17- कोको रोसे उप वन संरक्षक प्रभागीय वन अधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई ।
18-अमित कवर को उप वन संरक्षक उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना की जिम्मेदारी दी गई ।
19-सुश्री कल्याणी को उप वन संरक्षक प्रभागीय वन अधिकारी चकराता वन प्रभाग बनाया गया ।
20-हिमांशु बागड़ी को जलागम निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया ।
21-कुंदन कुमार को उप वन संरक्षक अनुसंधान हल्द्वानी भेजा गया ।
22-आशुतोष सिंह को उप वन संरक्षक व निदेशक वानिकी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई ।
23- नीरज कुमार को उप वन संरक्षक निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बनाया गया ।
24-इंद्र सिंह नेगी को प्रभागीय वन अधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग दिया गया ।
25- दीप चंद्र पंत को प्रभावी बना अधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग दिया गया ।
26-विनोद कुमार सिंह को प्रभागीय वन अधिकारी टीवी वन प्रभाग दिया गया ।
27-सर्वेश कुमार को उप वन संरक्षक और प्रभागीय वन अधिकारी बदरीनाथ वन प्रभाग दिया गया ।
28- रमेश चंद्र को प्रभागीय वन अधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी दी।
29 दिनकर तिवारी को उप वन संरक्षक और प्रभागीय वन अधिकारी बागेश्वर वन प्रभाग दिया गया।
30- बाबूलाल को वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग दिया गया ।
31- प्रकाश चंद आर्य को प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ बनाया गया ।




टिप्पणियाँ