पत्रकार उमेश शर्मा का प्रणव सिंह को चैम्पियन मानने से इंकार,बताया छिछोरा विधायक
रूड़की/अपने बड़बोले स्वभाव की वजह से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना उन्हें भारी पड़ता नज़र आ रहा है। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और कुंवर प्रणव सिंह का विवाद भी बढ़ गया है, वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि वो कहां के चैम्पियन हैं अगर वो ये साबित नहीं कर पाये तो उन्हें चैम्पियन क्यों कहा जाये। उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो खानपुर से आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है लेकिन यदि पत्रकार उनका साथ देते हैं तो वे इस पर मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पत्रकार साथी मेरी ताकत हैं और यदि पत्रकार भाईयों की तरफ कोई उंगली उठायेगा तो उसका जबाव जरूर मिलेगा।
टिप्पणियाँ