बिहार में मतदान के बाद लोगों के खातों से उड़े पैसे
बिहार में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं। पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित है और बूथ पर जाकर अपने पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में वे मतदान भी कर रहे हैं। इन सबके बीच बिहार के मुंगेर से एक ऐसी खबर आई है जो सभी को हैरान कर रही है। दरअसल, पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुछ मतदाताओं के बैंक से पैसे कट गए। यह घटना उस समय हुआ जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।लोगों का दावा था कि वोटिंग के समय बायोमेट्रिक के लिए अंगूठे का निशान देने और आधार नंबर बताने के साथ ही उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए गए। घटना मुंगेर के चौड़ान गांव की है। लोगों के हंगामे के बाद सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही बायोमेट्रिक सिस्टम संचालक को हिरासत में ले लिया गया। पूरे मामले को उसी ने अंजाम दिया था। एसडीओ ने बताया कि कम से कम 7 वोटरों के अकाउंट से पैसे निकाले जाने के मैसेज आए थे। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी का नाम रवि बताया जा रहा है जो मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाताओं के बैंकों से पैसे निकाल रहा था। रवि एक बैंक की सीएसपी का भी संचालक है। इस तरह की धांधली से रवि ने अलग-अलग मतदाताओं के बैंक खातों से 36000 रुपये निकाले है। बताया जा रहा है कि इस बार धांधली से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं बायोमैट्रिक सिस्टम को संभालने के लिए रवि को तैनात किया गया था।
टिप्पणियाँ