कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर-मुठभेड़ जारी

 


श्रीनगर /  कश्मीर के कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ जारी है। कुलगाम के पूम्बी और गोपालपोरा इलाकों में जारी मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों को चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है।स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक जगह में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना किया और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। अभी तक चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी दोनों मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिरा दिया गया है। सुरक्षाबल अपने काम पर जुटे हैं। जल्द ही अन्य आतंकियों का भी सफाया कर दिया जाएगा।इसी बीच पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पहले से तैयार की गई आइईडी भी बरामद हुई हैं।पुलिस ने बयान करते हुए बताया कि पुलवामा पुलिस ने सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ की 182वीं बटालियन के साथ नाका लगाया था। इसी दौरान उन्हें दो ओवरग्राउंड वर्कर को पकड़ने में सफलता मिली। इनकी पहचान आमिर बशीर पुत्र बशीर अहमद डार निवासी सिरनू पुलवामा और मुखतार अहमद बट पुत्र अब्दुल जाबर बट निवासी मैत्री बुग शौपियां के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ