दिल्ली: एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

 


 दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। इनमें से दो बच्चे, एक महिला और पुरुष शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जिले के सिरसपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में चार शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची। शवों की शिनाख्त के साथ ही साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



टिप्पणियाँ