सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी ,जारी किया लखनऊ की कोर्ट ने अरेस्ट वारंट
डांसर सपना चौधरी एक बड़ी मुश्किल में घिरती दिख रही हैं। लखनऊ की एक कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सपना चौधरी पर शो पर ना पहुंचने और पैसा ना लौटाने का आरोप है। इस मामले में कोर्ट ने सपना चौधरी खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है और पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश करे। इसमें मामले में अपने खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना चौधरी ने शिकायत खारिज करने का भी आवेदन किया था जिसे बाद में नहीं माना गया है और मामला कोर्ट के सामन है। यह एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में लिखवाई गई थी। उन पर आरोप था 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में 3 से 10 के बीच उनका शो रखा गया था जिसमें वह नहीं पहुंची और उसका पैसा भी उन्होंने नहीं लौटाया। कोर्ट को दाखिल शिकायत में जानकारी दी गई थी कि शो के टिकट 300 रुपये में टिकट बिके थे और हजारों लोग सपना चौधरी का डांस देखने पहुंचे थे लेकिन सपना चौधरी नहीं आई और आयोजकों को दर्शकों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। कोर्ट के आदेश के अनुसार सपना चौधरी को अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होना ही होगा क्योंकि कोर्ट को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं इसलिए उनका कोर्ट में रहना जरुरी है।
टिप्पणियाँ