शिवसेना का तंज : बैल कितना भी अड़ियल हो, किसान खेत जुतवा ही लेता है-संजय राउत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद शिवसेना की तरफ से मोदी सरकार पर तंज कसा गया है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बैल और किसानों का उदाहरण देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। संजय राउत ने ट्विट करते हुए लिखा कि 'बैल कितना भी अड़ियल क्यों ना हो, किसान खेत जुतवा ही लेता है, जय जवान, जय किसान!' बता दें कि अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले शिवसेना नेता राउत इससे पहले भी सरकार के फैसले पर व्यग्यात्मक अंदाज में चुटकी ले चुके हैं। राउत ने ट्विटर पर एक ट्विट को रिट्विट किया है जिसमें वो किसान नेता राकेश टिकैत के साथ नजर आ रहे हैं। साथ में कैप्शन लिखा है- ट्रॅक्टर और जेसीबी का साथ काला कृषी कानुन बिल हुआ साफ।इससे पहले भी संजय राउत ने मोदी सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए इसे किसानों के संघर्ष और एकता की जीत बताया था। उन्होंने कहा था कि ये फैसला एक साल पहले होना चाहिए था। जिससे कई किसानों की जान बच जाती। पूरा देश चाहता था कि किसानों केसाथ सीधी बात हो। लेकिन सरकार अहंकार की भावना लिए अड़ी रही। उस अहंकार को भी किसानों की एकता ने चांटा मारा है। ये एक राजनीतिक फैसला है। कई राज्यों के उपचुनाव में हार की वजह से ये फैसला लिया गया है।
टिप्पणियाँ