पठानकोट ग्रेनेड हमला: लावारिस मिली कार भी जांच के दायरे में, पाकिस्तान से जुड़ सकते हैं तार

 


 भारतीय सेना के 21 सब एरिया स्थित त्रिवेणी द्वार पर रविवार देर रात ग्रेनेड हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से बरामद स्क्रैप पर अंकित कोड पाकिस्तानी है। हालांकि, एसएसपी पाकिस्तानी कोड की बात को नहीं मान रहे। एसएसपी के मुताबिक पुलिस अब इसे आतंकी घटना मानकर जांच को आगे बढ़ाएगी।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बंगा सीआईए स्टाफ थाने में गिराया गया ग्रेनेड भी इसी तरह का लो-पोटेंशियल था। वहीं, मामले की जांच को लेकर पुलिस उच्चाधिकारी और अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। जांच के लिए सेना और पुलिस की जांच एजेंसियों के अधिकारी सोमवार को सब एरिया में पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शी सैनिकों (संतरी) से बातचीत के बाद आसपास के एरिया में साक्ष्य जुटाए।इस दौरान पंजाब पुलिस के आईजी बॉर्डर रेंज मुनीष चावला, काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी गुलनीत सिंह खुराना के अलावा सीआईडी के उच्चाधिकारी 21 सब एरिया पहुंच चुके हैं। पठानकोट में अलर्ट घोषित कर नाकों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। इंटर स्टेट नाकों पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित चक्की नाका और पंजाब-जम्मू-कश्मीर सीमा स्थित माधोपुर नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आर्मी अधिकारियों की शिकायत पर थाना 1 में अज्ञात हमलावर पर मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में बताया गया कि एक व्यक्ति गांव धीरा वाली साइड से बाइक पर आया और ग्रेनेड को त्रिवेणी द्वार के पास खड़े संतरी की ओर फेंका। ग्रेनेड संतरी से थोड़ी दूर गिरा। ग्रेनेड के छर्रे गेट की दीवार, ड्रम और बैरिकेड पर लगे। सूबेदार डीएन रेडी के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने संतरी को मार देने की नीयत से ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने अज्ञात पर आईपीसी की धारा 307, 120-बी, 427, एक्सप्लोसिव सबस्टेंससेज एक्ट की धारा 3,4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।सदर पुलिस को बीती रात पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर झाकोलाड़ी के पास एक अज्ञात आई-20 कार मिली। लंबे समय तक कार का मालिक नहीं आया तो पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि उक्त कार 28 अक्तूबर को बटाला के हरचोवाल से छीनी गई थी। थाना हरगोबिंद सिंह में मामला दर्ज हुआ है। उक्त कार गांव घोड़ेवाह निवासी व्यक्ति की है। हालांकि, कार लूटने वालों ने कार का नंबर बदला हुआ था। आगे-पीछे की नंबर प्लेट को शातिर तरीके से बदला गया है। कार के आगे पीबी10जीजे6781 और पीछे पीबी10जीएल6781 लगाया गया है। इसमें सिर्फ बीच में ‘जी’ के बाद ‘जे’ और ‘एल’ का ही अंतर रखा गया है। पुलिस इसे भी धमाके में भूमिका के एंगल से जोड़कर खंगाल रही है। स्थानीय पुलिस, सीआईडी और काउंटर इंटेलिजेंस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। ग्रेनेड से हमला किया गया है तो इसमें आतंकी कनेक्शन हो सकता है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुबूत जुटाए जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। - गुलनीत सिंह खुराना, एआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस।पंजाब में पिछले दिनों हुए हमलों में इस्तेमाल ग्रेनेड और पठानकोट में मिले स्क्रेप की कई डिटेल्स आपस में मेल खाती हैं। यह आतंकी हमला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे पास कई स्थानों की सीसीटीवी फुटेज आई है और पूरी उम्मीद है कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। - सुरिंदर लांबा, एसएसपी, पठानकोट।



टिप्पणियाँ