दिल्ली: मंगोलपुरी में जूता फैक्टरी में लगी आग, दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित जूता फैक्टरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अचानक तेज आ लग गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद एक-एक कर दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव के कार्य में लगी हैं।यह आग कब और कैसे लगी इसकी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। जूते की फैक्टरी में लगी आग इतनी भयावह है कि आसपास का पूरा आसमान धुएं के गुबार से काला हो गया है।इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
टिप्पणियाँ