204 छात्र-छात्राओं की पहले दिन हुई कोविड जांच

 


 कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों की कोविड जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मुनिकीरेती के पूर्णानंद इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं के आरटीपीसीआर सैंपल लिए। इस दौरान 204 छात्र-छात्राओं ने कोविड जांच करवाई।कोरोना के नए वेरिएंट का मामला आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार से नई कोविड गाइडलाइन जारी की है। लंबे समय बाद स्कूल, कॉलेज हाल में खुले थे, जिसके बाद छात्र क्लास में पढ़ाई करने लगे। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना की दस्तक से स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है। साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्रों की कोविड जांच भी शुरू हो गई है। स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। शुक्रवार को मुनिकीरेती में स्वास्थ्य विभाग ने श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज में कैंप लगाया। इस दौरान कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्रों के सैंपल लिए गए है। साथ ही छात्रों को कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने को जागरूक भी किया गया। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी।

टिप्पणियाँ