23 दिसंबर से शुरू होगा अयोध्या महोत्सव का आयोजन, संस्कृति की झलक बिखेरेंगे कलाकार

  


 अयोध्या /  राम नगरी अयोध्या के सांस्कृतिक परंपरा के मुताबिक लोक संस्कृति को प्रभावित करते हुए अयोध्या महोत्सव का आयोजन 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा। दौरान अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी, अन्नदाता सम्मान समारोह, विशाल दंगल, बॉलीवुड नाइट आकर्षण का केंद्र बने। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।अयोध्या महोत्सव इस बार बेहद आकर्षक रूप में दिखाई देगा। इसके लिए 23 दिसंबर से शुरू हो रहे इस आयोजन में कई तरह के आयोजन को शामिल किया गया है। 23 सितंबर को मात्र शक्तियों द्वारा दुरदुरिया पूजन, अमृत महोत्सव प्रदर्शनी स्थल का उद्घाटन होगा। वही 24 दिसंबर को अन्नदाता सम्मान समारोह अयोध्या आइडल और कॉमेडी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा। तो वही 25 दिसंबर को अमृत महोत्सव के तहत भारत माता की आरती का आयोजन होगा। 26 दिसंबर को विशाल राष्ट्रीय दंगल व अयोध्या आयडल फोक अवार्ड शो भी आयोजित होगा। तो ही 27 दिसंबर को 1100 कन्याओं का पूजन, लोक कला चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। 28 दिसंबर को अद्भुत रंगोली की प्रदर्शनी व कवि सम्मेलन अयोध्या के धरती से अपने रंग को बिखेरेंगे। 29 दिसंबर को बॉलीवुड नाइट केशव का आयोजन होगा। और 30 दिसंबर को सोशल वेलफेयर अवार्ड व डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। 31 दिसंबर को स्पेशल नाइट व 1 जनवरी को न्यू ईयर नाइट का आयोजन होगा। 2 जनवरी को सम्मान समारोह किया जाएगा। 3 जनवरी को क्लासिकल नाइट व अवध में राम को लेकर आयोजन किए जाएंगे। तो वही 4 जनवरी को भोजपुरी सिनेमा अवार्ड, 5 जनवरी को युवा कुंभ आर्ट अवार्ड का आयोजन होगा। 6 जनवरी को इस कार्यक्रम के समापन के साथ ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति के सदस्य अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या महोत्सव जनपद ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के विभिन्न विधाओं कलाकारों साहित्यकारों चित्रकारों शिक्षाविदों व अन्य प्रतिभाओं का एक मंच प्रदान करता है हमारी संस्कृति संस्कार व परंपरा के संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता है। इसी के तहत अयोध्या महोत्सव का आयोजन पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ