देहरादून: पीएम नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा को 45 स्कूल बंद,लेकिन नियत समय पर होगी परीक्षा

  


देहरादून /  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड के एक किमी की परिधि में स्थित 45 स्कूलों में भले ही शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया हो, लेकिन इन स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी। दरअसल, आज सीबीएसई की 10वीं की गणित की टर्म परीक्षा के साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्ती परीक्षा होनी है।स्कूल बंद होने की घोषणा से परीक्षार्थियों व अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी। देर शाम जब इस संबंध में प्रशासन के फोन घनघनाए तो प्रशासन हरकत में आया और परीक्षार्थियों के लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी करनी पड़ी। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होंगी, बशर्ते परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।इस दौरान सार्वजनिक परिवहन की समस्या को देखते हुए अगर कोई अभिभावक अपने वाहन से बच्चों को परीक्षा केंद्र ले जाना चाहता है तो अभिभावक को परीक्षा के प्रवेश-पत्र की छायाप्रति और अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा। परीक्षा स्थल जाने या आने के दौरान जहां भी पुलिस की बैरिकेडिंग होगी, वहां परीक्षार्थी व उनके अभिभावक को प्रवेश पत्र व पहचान पत्र दिखाने के बाद रोका नहीं जाएगा। इसके लिए सभी बैरिकेडिंग पर सूचना प्रसारित कर दी गई है।जिलाधिकारी डा.आर राजेश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परेड ग्राउंड में आज होने वाली जनसभा से दोनों परीक्षाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। सीबीएसई 10वीं गणित की टर्म परीक्षा व शाम को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी व उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहुंच जाएं। बैरिकेडिंग पर प्रवेश पत्र व आइडी दिखाकर आसानी से वह परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post