डोमिनिकन गणराज्य में इमरजेंसी लैंडिंग के समय विमान हुआ क्रैश, 9 लोगों की मौत

  


डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में लास अमेरिका हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गए नौ लोगों में प्यूर्टो रिकान के संगीत निर्माता फ्लो ला मूवी भी शामिल थे।जानकारी के लिए बता दें कि, विमान डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो के लास अमेरिका हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतर रहा था तभी यह घटना हुई। 


सात यात्रियों में से छह विदेशी नागरिक थे और एक डोमिनिकन था।इसकी जानकारी  विमान के संचालक हेलिडोसा एविएशन ग्रुप ने ट्वीट करके दी। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार,  विमान डोमिनिकन गणराज्य से अमेरिका में फ्लोरिडा जा रहा था, आपातकालीन लैंडिंग करने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

टिप्पणियाँ