मुरादाबाद: भावनाओं के तारों से आवाम में ऊर्जा भर गईं प्रियंका,कहा.आपकी बहू हूं आर्शीवाद दीजिए
मुरादाबाद / कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा का परिवार मुरादाबाद का ही रहने वाला है। अभी भी उनके परिवार के कुछ लोग यहां रहते हैं। प्रियंका वाड्रा पहले भी दो बार मुरादाबाद आ चुकी हैं। लेकिन, गुरुवार को उनका पहला सियासी दौरा था।प्रियंका मंच पर जैसे ही बोलने के लिए खड़ी हुईं, उन्होंने सबसे पहले मंच पर बैठे लोगों के नाम लिए। कहा कि आप सबका मेरी ससुराल में बहुत-बहुत स्वागत है। ससुराल वालों आपसे माफी मांगती हूं, बहुत दिन बाद आई हूं। फिर लोगों से पूछा कि माफ किया कि नहीं। बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता अपने परिवार को लेकर मुरादाबाद आए। यहीं से उन्होंने कारोबार शुरू किया। यहां के हुनर, यहां के लोगों की मदद से उन्होंने अपना जीवन बनाया और अपने बच्चों का भविष्य बनाया। आज मुझे यहां आकर बहुत गर्व हो रहा है। कहा कि मुरादाबाद देश-विदेश में पीतलनगरी के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है। मुझे याद है कि उस समय एक्सपोर्ट काउंसिल बनी, निर्यातकों को हर तरह से मदद दी गयी। मेरे पिता स्व राजीव गांधी जी ने हर तरह से मदद की। कुछ लोगों के कर्ज भी माफ किए। नोटबंदी से कोई काला धन वापस नहीं आया। जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ी। बिजली महंगी, डीजल महंगा, कच्चा माल महंगा। निर्यातकों का ड्रा बैक खत्म कर दिया गया।
टिप्पणियाँ