उत्तराखंड : दून में हुआ मिस ब्यूटीफुल हेयर और आईज सब-कांटेस्ट

 


देहरादून /  मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में  इंदर बाबा मार्ग स्थित शिवालिका गुप्ता आर्टिस्ट्री सैलून में मिस ब्यूटीफुल हेयर और आईज सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी अपने हेयर और आईज को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजा कर पहुंचीं। जिस आधार पर जजेस ने उन्हें मार्क्स दिए। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया। आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा, फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि सहयोगी हैं।

टिप्पणियाँ