देहरादून: धरना स्थल खाली कराने को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक
अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क के मुख्य गेट के सामने आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच उस समय झड़प हो गई जब पुलिस ने उन्हें धरना स्थल खाली करने को कहा। दरअसल आज यानी चार दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है। इसके लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से गांधी पार्क पर धरना कर रहे विभिन्न संगठन के प्रदर्शनकारियों को हटाया गया।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने, शिक्षक भर्ती में शामिल करने और साल भर रोजगार की मांग को लेकर पीआरडी जवान बीते लंबे समय से गांधी पार्क पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे के चलते लागू धारा 144 का हवाला देते हुए जगह खाली करने के निर्देश दिए। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर एकता विहार और सुद्धोवाला ले गई। हालांकि वहां निजी मुचलकों पर सभी को छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह अपनी जायज मांगों के लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
टिप्पणियाँ