भैंस कारोबारी के परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर डकैती,गहने और लाखों की नगदी पर किया हाथ साफ, दो बेटों की होनी है शादी



  हरिद्वार  /  हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के धनपुरा में बदमाशों ने एक भैंस कारोबारी के परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दे डाला। घर से लाखों के जेवरात और नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस और एसओजी की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।पुलिस के मुताबिक, गांव धनपुरा में लक्सर रोड पर भैंस कारोबारी मासूम का घर है। परिवार में चंद दिनों बाद ही दो बेटों की शादी होनी है। इसलिए जेवरात आदि सामान खरीद कर रखा गया था। सोमवार आधी रात कुछ बदमाश मासूम के घर घुस गए और तमंचे के बल पर पूरे परिवार को काबू में कर लिया। बदमाश घर से जेवर नकदी समेटकर फरार हो गए। परिवार ने जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी डकैती की जानकारी मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस और एसओजी की टीम में बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्दी आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ