डीएम की मौजूदगी में कलक्ट्रेट में दी गई आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
भारतीय सेना चीफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कलक्टेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा। बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में साढ़े ग्यारह बजे श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में तिरंगा आधा झुका रहा। यहां आयोजित शोक सभा में जिलाधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी डोभाल के अलावा निर्वाचन कार्य में लगे कई नोडल अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी शोक संवेदना व्यक्त कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, डीडीओ मनिंदर कौर, पीडी रमेश चन्द्र सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
टिप्पणियाँ