सीएम पुष्कर धामी पहुंचे आंगन की माटी लेने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर

 


 देहरादून /  शहीद सम्मान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे। सीएम ने शहीद के पिता एसएस बिष्ट से मुलाकात की और उनके घर से माटी लेकर आए। इस माटी का इस्तेमाल सैन्य धाम के निर्माण में किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार शहीद परिवारों के साथ ही पूर्व सैनिकों के साथ हमेशा से है। उनके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। वहीं एसएस बिष्ट ने कहा कि शहीद बेटे चित्रेश बिष्ट का जन्मदिन है।

टिप्पणियाँ