सरकार के खिलाफ कांग्रेस के निकाले जलूस में दो गुट भिड़े, जमकर मारपीट
रुड़की / कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ सिविल लाइन जुलूस मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर जुलूस में शामिल कार्यकर्त्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यहां पर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा इंटरनेट मीडिया में की गई पोस्ट से मचे बवाल के बाद तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली में हाईकमान के समक्ष मामले के समाधान के लिए पहुंचे, तो देहरादून में हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर डाली। कांग्रेस भवन में ये विवाद हुआ।
टिप्पणियाँ