महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज

  


रायपुर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले ​हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन हुआ था। इस दौरान हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रायपुर के टिकारापारा में एक शिकायतकर्ता ने कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दरअसल, यह मामला अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले खिलाफ में विधि सम्मत कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से बातें करेगा, समाज में उत्तेजना फैलाने की कोशिश करेगा और यदि समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मुख्यमंत्री बघेल ने एक ट्वीट में लिखा कि बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें... भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा... न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एफआईआर की फोटो साझा की। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले हिंदुत्ववादी कालीचरण के विरुद्ध थाना टिकरापारा, रायपुर में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 

टिप्पणियाँ