बदायूं : गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े दो लाख रुपये की लूट

 


  बदायूं  /  जनपद में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से दो लाख रुपये की लूट हो गई। गल्ला व्यापारी शुक्रवार की सुबह साप्ताहिक बाजार में गल्ले का सामान खरीदने के लिए गए थे। वहीं पर बाइक सवार तीन बदमाश आए और व्यापारी से रुपये का बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। बैग में दो लाख रुपये थे। व्यापारी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। शहर के सभी थानों काे अलर्ट कर दिया गया है।बदायूं जनपद के वजीरगंज के गल्ला व्यापारी राजेंद्र गुप्ता शुक्रवार को सुबह करीब पौने 11 बजे गल्ला की खरीदारी करने दिसौलीगंज साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे। उन्होंने दो लाख रुपये अपने बैग में रखे थे। तीन बाइक सवार बदमाश उनका रुपये वाला बैग लेकर भाग निकले। उन्हाेंने शोर मचाया तो व्यापारियों ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। मामला संज्ञान में आने पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है। आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ