नए साल के जश्न को नैनीताल-मसूरी के होटलों में बुकिंग शुरू
नए साल जश्न मनाने को उत्तराखंड तैयार हो गया है। पर्यटक स्थलों में अभी से कोरोबारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। नैनीताल, मसूरी आदि टूरिस्ट स्पॉट्स में होटल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जिम कॉर्बेट पार्क से सटे होटल व रिजॉर्ट नये साल के लिए पैक हो गए हैं। नैनीताल में पर्यटन कारोबारियों ने नए साल के स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच अधिकांश होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। लेकिन अभी भी पर्यटन कारोबारियों को प्रशासन के स्पष्ट दिशा निर्देशों का इंतजार है।हालांकि बड़े होटलों में लाइव सिंगिंग समेत अन्य कार्यक्रमों को इनहाउस करने की तैयारियां भी की जा रही हैं। नैनीताल में क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर हर वर्ष पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। लेकिन, इस बार कोविड के लगातार केस बढ़ने पर पर्यटन कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पर्यटकों के लिए भी असमंजस की स्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में लगातार सैलानियों की ओर से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। होटल इनहाउस बुकिंग तो ले रहे हैं पर प्रशासन की ओर से अब तक कोई गाइडलाइन जारी न होने के कारण असमंजस में भी हैं।ऐसे में कारोबारियों ने मांग की है, कि शासन प्रशासन की ओर से जल्द ही स्पष्ट चीजें तय की जाए। जिससे उन्हें पर्यटकों के साथ सामंजस्य बनाने में आसानी हो। फिलहाल नैनीताल में संचालित कॉरपोरेट होटल समेत बड़े होटलों में थर्टी फर्स्ट के लिए करीब 50 फीसदी जबकि क्रिसमस के लिए लगभग 30 फीसदी तक एडवांस बुकिंग कराई जा चुकी है। पिछले वर्षों में अब तक होटलों में 60 फीसदी एडवांस बुकिंग हो जाती थी। लेकिन, इस बार पर्यटन कम रहने के भी आसार बने हुए हैं।
टिप्पणियाँ