देहरादून : स्मार्ट सिटी की केबल चुराने वाले छह आरोपित गिरफ्तार
देहरादून / देहरादून के ईसी रोड स्थित आर्मी सीएसडी कैंटीन के बाहर स्मार्ट सिटी की केबल चोरी करने वाले छह शातिरों को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसआई महादेव उनियाल ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रसन्ना कुमार ने तहरीर दी थी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत उनका भूमिगत केबल डालने का काम चल रहा है। अज्ञात व्यक्तियों ने केबल चोरी कर ली है। जांच के बाद पुलिस छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपितों की पहचान चांद मोहम्मद निवासी प्रताप नगर दिल्ली, जहीर निवासी करोलबाग दिल्ली, इसर्फील निवासी अररिया बिहार, शाहिद निवासी अररिया बिहार, मनीष निवासी करोलबाग दिल्ली और मोहम्मद जसीम के रूप में हुई है। उनकी ओर से चुराई केबल रोहिणी दौलतपुरा दिल्ली से बरामद की गई है।
टिप्पणियाँ