देहरादून : युवाओं का रोडवेज में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना जारी
देहरादून / रोडवेज में नियुक्ति की मांग को लेकर युवाओं का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित युवाओं ने नियुक्ति पत्र जारी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है। यह भी चेताया कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। गांधी पार्क में धरने पर बैठे युवाओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वह पिछले दो साल से नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 24 युवाओं का रोडवेज में चयन हो रखा है, लेकिन रोडवेज नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। धरने पर रजनीकांत, विनोद गैरोला, मनीष नेगी, विनोद कुमार, सचिन पयाल, अनूप, मनीष सैनी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ