मुंबई: एनसीएलटी ने दी मंजूरी,अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया जल्द
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के खिलाफ दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने की आरबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।सुनवाई के दौरान प्रदीप नरहरि देशमुख और कपल कुमार वोहरा की एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। बाद में आरबीआई के आवेदन को स्वीकार कर लिया। केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था।रिलायंस कैपिटल पर कर्जदाताओं का 19,805 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। इनमें अधिकांश राशि ट्रस्टी विस्तारा आईटीसीएल इंडिया के तहत बॉन्ड माध्यम से है। कोलकाता के श्रेई समूह और दीवान हाउसिंग फाइनेंस के बाद रिलायंस कैपिटल दिवालिया समाधान प्रक्रिया में जाने वाली तीसरी एनबीएफसी है।
टिप्पणियाँ