बच्चों के साथ बच्चा बन गए सीएम धामी, शेयर किया अपने बचपन का किस्सा

 



देहरादून /  मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन के अवसर पर अपने बचपन के पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि जब मैं बच्चा था तो फुटबाल खेलता था। मुझे याद है मैं कक्षा चार में पढ़ता था। तब एक मैच खेल रहा था। मैं गोल कीपर था। उस दौरान एक बच्चे ने बहुत तेज कर गेंद मेरी तरफ मारी। मैंने गेंद पर अपना हाथ लगाकर गोल होने से रोक दिया, लेकिन मैं गेंद को हाथ में उठा नहीं सकता था, क्योंकि मेरा हाथ टूट चुका था। एक बार और मेरा हाथ टूटा था। उन्होंने बच्चों को एक सीख देते हुए कहा कि जीवन में जो भी काम करना, उसे पूरी मेहनत लगन से करना है। हमें जीवन मे संकल्प लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचना है। चाहे इस बीच कोई भी परिस्थितियां हो। लेकिन हमें अपने लक्ष्य अपने संकल्प तक पहुंचना है।युवा कल्याण विभाग की और से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे। सभी 13 जिलों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया। मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बच्चों के साथ बातचीत करते हुए खुद भी बच्चे बन गए। मुख्यमंत्री ने पहले बच्चों से स्लोगन बुलवाए। इसके बाद बच्चों से पूछा कि उन्हें धूप तो नहीं लग रही है। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बहुत बातें की।

टिप्पणियाँ