नैनीताल : सरोवर नगरी पर्यटकों से होने लगी गुलजार

 


 नैनीताल /  सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है। देशभर से पर्यटक वीकेंड के मौके पर नैनीताल के पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं हालांकि बीते साल दिसम्बर माह के शुरुआत की अपेक्षा नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है। बीते दिनों से नैनीताल में पड़ रही ठंड के बाद शनिवार को नैनीताल में सुबह से धूप खिली रही और मौसम खुशनुमा बना रहा। नैनीताल पहुंचे पर्यटक चिड़ियाघर, केव गार्डन,वाटरफॉल, हिमालय दर्शन जाकर पर्यटक स्थलों का दीदार कर रहे हैं। वही ननीलाल पहुंचे पर्यटक झील में नौकायन का लुफ्त उठा रहे हैं। विकेंड के मौके पर पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिले हुए हैं। परिजन कारोबारी साल के लास्ट महीने में पर्यटन का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद जता रहे हैं।

टिप्पणियाँ