एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने स्पर्श गंगा अभियान में किया प्रतिभाग


देहरादून/ दिनांक 16 दिसम्बर को राजकीय इन्टर कालेज माजरी ग्रान्ट मे एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने स्पर्श गंगा अभियान में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्कूल में गंगा पर भाषण,पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, वहीं विद्यालय परिसर में मंदिर तक स्वयंसेवकों द्वारा मार्च पास्ट करते हुये स्वच्छता से संबंधित नारे लगाये गये।वहीं स्वयंसेवकों द्वारा कूड़ा-करकट और प्लास्टिक को एकत्र किया गया और उसका निस्तारण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डी.सी.नौटियाल,प्रवक्ता वी.पी.कुकरेतीप्रवक्ता श्रीमति ऊषा कुंवर,शैलेन्द्र जोशी,सरिता पंवार,वनिता पोखरियाल,धन जी रावत व एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति पवन लता वर्मा उपस्थित थीं।


टिप्पणियाँ