उत्तराखंड: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में मौजूद हैं। थोड़ी देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे और 18 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले उत्तराखंड बीजेपी अधियक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को संबोधित किया।

हमारे देश के कुछ स्वार्थी दल दीमक के समान हैं

सीएम धामी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के प्रति विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। हमने पांच महीने में 500 से ज्यादा फैसले लिए हैं। आज हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में जाकर मारने का काम करती है। सीमा पर हमारे जवान दुश्मन की गोली का जवाब गोली से देते हैं। हमारे देश के कुछ स्वार्थी दल दीमक के समान हैं। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार का भला किया और देश को खोखला करने का काम किया है। ये सिर्फ चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं। हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है। जिन्होंने उत्तराखंड का विरोध किया था वो अब उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं। इन्हें वोट की चोट से ही जवाब दिया जा सकता है। हमारा एक ही ध्येय है- उत्तराखंड का विकास

पीएम ने बरसों से लंबित पड़े मुद्दों का समाधान किया

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम ने बरसों से लंबित पड़े मुद्दों का समाधान किया। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया। आपके नेतृत्व में भारत ने न केवल कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि मेड इन इंडिया वैक्सीन देकर विश्व गुरू बना। हमारी सरकार आपके नेतृत्व में प्रोएक्टिव मोड में काम करने को प्रतिबद्ध है। आप भी यहां के कार्य की निगरानी करते रहते हैं। 

पीएम के नेतृत्व में देश विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारा देश आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास पथ की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी, मैं आपको इस विश्वास दिलाता हूं कि आपके महायज्ञ के लिए जिस भी आहुति की जरूरत होगी उसके लिए उत्तराखंड के लोग तत्पर रहेंगे। कोरोना काल में जहां एक ओर पीएम ने गरीबों लोगों को दो वक्त का भोजन दिया वहीं आयुष्मान योजना से उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा।

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने पीएम को दिया धन्यवाद

पीएम के संबोधन से पहले उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने धारा 370 हटाने और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान, गरीबों को मुफ्त राशन और आवास योजनाओं के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

पीएम ने दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर के मॉडल का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के मॉडल का किया निरीक्षण। लगभग 8,300 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पीएम आज उत्तराखंड में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

 ग्राउंड पहुंचें पीएम मोदी

प्रधानमं6ी नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर परेड ग्राउंड पहुंच गए हैं। वे इस समय सीएम पुष्कर धामी के साथ दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के विकास मॉडल को देख रहे हैं।

थोड़ी देर में परेड ग्राउंड पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी थोड़ी देर में देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे। मंच पर पीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राहवत, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

उत्तराखंड के कई शहरों से पहुंचे कार्यकर्ता

पीएम नरेंद्र मोदी की देहरादून में चुनावी रैली में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता रैली स्थल पहुंचे हैं।

परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। अब वे परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वे रैली को संबोधित करने के अलावा 18 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में 500 मीटर के अंतराल पर वर्षा जल संचयन और 400 से अधिक जल पुनर्भरण बिंदुओं की व्यवस्था होगी। कॉरिडोर से क्षेत्र की समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली से देहरादून की दूरी घटेगी

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पूरा होने पर दिल्ली से उत्तराखंड की यात्रा के समय को कम करके 2.5 घंटा कर देगा। फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से यहां पहुंचने में करीब छह घंटे लगते हैं। इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे।

तीन महीने में तीसरा दौरा

पीएम मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव रहा है। प्रधानमंत्री का पिछले तीन महीने में यह तीसरा दौरा है। परेड ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले पीएम राज्य को 18 हजार करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे

रैली में काले कपड़ों पर बैन

प्रधानमंत्री की रैली में काले जैकेट और कपड़े पहनकर जाना प्रतिबंधित हैं। जिन लोगों ने काले कपड़े या जैकेट पहने, उन्हें उतरवा लिया गया है।

black clothes and jackets

एक लाख की भीड़ जुटाने का मिला लक्ष्य

पीएम मोदी की रैली को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया गया है। पार्टी ने पहली बार रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर बुलाया है।रैली में शामिल होने के लिए निकले बीजेपी कार्यकर्ता

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से बीजेपी कार्यकर्ता देहरादून पहुंच रहे हैं। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है इसके बावजूद बाइक और कारों से हजारों कार्यकर्ता परेड मैदान की तरफ जा रहे हैं। इससे कई जगहों पर जाम लग गया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री सहित पूर्व मंत्री पहुंचे

केंद्रीय रक्षा एवं पयर्टन राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा कैबिनेट मंत्री व विधायक भी रैली स्थल पहुंचे हैं।

पंडा पुरोहितों को विशेष निमंत्रण, तीर्थ-पुरोहित भी पहुंचे रैली स्थल

पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के लिए पंडा पुरोहितों को भाजपा सरकार की ओर से विशेष निमंत्रण दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से तीर्थ-पुरोहित रैली स्थल पहुंचे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने के बाद तीर्थ-पुरोहितों में खुशी की लहर है।  

teerath purohit

रैली की वजह से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक 

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। परेड ग्राउंड के चारों ओर लिंक मार्ग पर बैरियर लगाकर जीरो ट्रैफिक जोन बनाया गया है। इस रैली में आने वाले वाहन भी अलग-अलग जगह पार्क होंगे। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने सुबह दस से शाम तीन बजे तक डायवर्जन प्लान लागू करने की तैयारी की है। सुरक्षा के लिहाज से परेड ग्राउंड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।एक बजे परेड मैदान पर लैंड करेगा पीएम का एमआई-17 हेलीकॉप्टर

आज दोपहर एक बजे पीएम मोदी का एमआई-17 हेलीकॉप्टर परेड मैदान स्थित खेल विभाग के मैदान पर लैंड करेगा। 1:10 बजे वे मंच पर पहुंचेंगे और लगभग सात मिनट तक 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:40 बजे उनका संबोधन शुरू होगा।

सीएम धामी ने कहा इन योजनाओं से पलायन रुकेगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बारे में कहा है कि इन परियोजनाओं से पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगीकीकरण को बढ़ावा मिलेगा, पलायन पर रोक लगेगी और पर्यटन क्षेत्र को लाभ होने से आर्थिकी मजबूत होगी।

Sources:vedio Prabhashakshi Samachar and hindustan samachar


टिप्पणियाँ