देहरादून: खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत
मृतक की फाइल फोटो
देहरादून में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत हो गई। बीते दिन युवक लहूलुहान हालत में अचेत अवस्था में खेत में मिला था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनंद पुत्र श्री चंद निवासी कल्याणपुर थाना सहसपुर राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार को वह खेतों में पानी लगाने गया था। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा देखा।
परिजन आनन-फानन उसे सेलाकुई स्थित अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर अवस्था में उसे दून रेफर कर दिया गया। उपचार के द्वारा युवक की मौत हो गई। पुलिस मेमो के चलते थाना सहसपुर पुलिस को मामले की जानकारी मिली। जब पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की तो पता चला कि मामला किसी हादसे नहीं, बल्कि हत्या का है। थानाध्यक्ष विनोद राणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
टिप्पणियाँ