पीएम मोदी की रैली : शनिवार बंद रहेंगे परेड ग्राउंड के आसपास के स्कूल

  


देहरादून / परेड ग्राउंड के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा और बच्चों की सुविधा के चलते यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों को बंद कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी स्तर से परेड ग्राउंड के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

टिप्पणियाँ