देहरादून: सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
देहरादून / सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन की ओर से सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। बैंककर्मियों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बैंकिंग अधिनियमों में परिवर्तन कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की सरकार की मंशा को हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एस्लेहाल स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सामने बैंक कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण होने से बैंककर्मियों के साथ ही लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
टिप्पणियाँ