साजिश के तहत मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला : राहुल गांधी
नयी दिल्ली / संसद का शीतकालीन सत्र अब समापन की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ ही सियासत गर्माती जा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक बार फिर से पूरा विपक्ष एकजुट होकर लखीमपुर खीरी का मामला उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एक मंत्री हैं, उनके बेटे ने किसानों को कुचला है। रिपोर्ट सामने आई है कि यह साजिश है और प्रधानमंत्री मोदी उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं।
Once again Opposition is raising the Lakhimpur incident. A minister's son killed farmers, report has called it a conspiracy, not an isolated incident. PM doesn't do anything about it. You (PM) apologise(to farmers), but not removing the minister (MoS Home): Congress' Rahul Gandhi pic.twitter.com/C01RKxt7MH
— ANI (@ANI) December 21, 2021
उन्होंने कहा कि न मीडिया अपना काम कर रही है और न ही सरकार। सच्चाई यह है कि हिन्दुस्तान के एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का काम किया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं। प्रधानमंत्री एक तरफ माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ अपने मंत्रिमंडल में किसान के हत्यारे को रखते हैं और उसे हटाते नहीं हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हम उन्हें ( गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा) नहीं छोड़ेंगे। आज नहीं तो कल जेल भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ